England beat India by an innings and 76 runs in the third test match between India and England at Headingley to level the series 1-1. Batting first in this match, India was all out for 78 runs. In response, England scored 432 runs to give India a lead of 354 runs. Chasing this lead, India were bundled out for 278 runs and lost the match badly. This match will be known for another reason and that is the records made in this match. Many records were made and broken in this match.
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के मैदान पर हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड भारत को पारी और 76 रनों से हरा कर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस मैच में भारत में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 78 रनों पर ऑल आउट हो गया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 432 रन्स बना कर भारत के को 354 रनों की बढ़त दी थी। भारत इस बढ़त का पीछा करता हुआ 278 रनों पर ढेर हो गया और इस मैच को बुरी तरह हार गया। इस मैच को एक और वजह से जाना जायेगा और वो है इस मैच में बने रिकार्ड्स। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे।
#IndvsEng2021 #TestRecords #IndvsEng3rdTest